इचाक। समाजसेवी सह पूर्व बरकठा विधानसभा प्रत्याशी रामचन्द्र प्रसाद ने इचाक छेत्र के दर्जनों सड़कों के हाल बेहाल होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर एवं ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त हज़ारीबाग़ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी इचाक को अवगत कराया।

दर्जनों सड़कों में इचाक से दरिया चौक रोड, बरवाँ लेधाई रोड, इचाक साडम रोड, इचाक कारिमाटी रोड, बसरिया लर्तांगो रोड, खैरा कर्मा रोड, डाढीघाघर रोड, पुरनपनिया रोड, लोटवा रोड , बोंगा से नवोदय होते हुए सिवाने तक, निछतपुर रोड एवं इचाक से डाढ़ा रोड शामिल है।

उन्होंने कहा कि इन सभी सड़कों की हालत 15-20 सालों से जस की तस है। इन सभी सड़कों पर बड़े बड़े गढ़े बने हुए हैं। सभी मौसम में लोगों को आवाजाही में समस्या होती ही है लेकिन बर्सात के मौसम में इन सड़कों पर कमर तक पानी भर आता है। जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाति है और कई लोग हादसे के शिकार भी हो जाते। सरकार और स्थानीय प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि आती है, वादा करती है, और ग़ायब हो जाती है। इनमे से कुछ सड़क तो आज तक कभी  बनी ही नहीं है।

ऐसी सड़क जैसी हालत में लोग आधे  घंटे की दूरी 2 घंटे में तय करने को विवश है। ऐसे में अगर किसी को इमर्जेन्सी में हॉस्पिटल जाना होता है तब वह भगवान भरोसे ही होते है। किसानों को फसल, सब्ज़ियों सहित उनके उत्पादों को बाज़ारों तक ले जाने में ज़्यादा समय, ज़्यादा ईंधन, ज़्यादा ऊर्जा जैसी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इनके वजह से उन्हें काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अगर जनता को मूलभूत सुविधाएँ नहीं मिली तो सरकार, प्रशासन और चुने गए जनप्रतिनिधि किस काम के। उन्होंने कहा कि सड़के अगर बनती भी है तो वो इतनी निचली स्तर की होती है की वो साल दो साल में बर्बाद हो जाति है, और यह सब इसलिए होता है क्योंकि इसमें प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों  की मिली भगत होती है। इसलिए उन्होंने  इन सभी सड़कों को उच्चतम स्तर का बनाने के लिए सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version