रांची| झारखंड में मधुपुर विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है और इस बीच उपचुनाव को लेकर हर बार की तरह दलबदल का खेल शुरू हो गया है| बीजेपी ने अपने सहयोगी दल आजसू में सेंधमारी करते हुए गंगा नारायण सिंह को अपने पाले में कर लिया है| आपको बता दे की गंगा नारायण सिंह ने साल 2019 के चुनाव में मधुपुर सीट से चुनाव लड़ कर करीब 45 हजार वोट हासिल किए थे|

बीजेपी ने पूर्व मंत्री रहे राज पलिवार की जगह गंगा नारायण पर दांव खेला है, हालांकि जब नारायण सिंह ने पार्टी की सदस्यता ली उस वक्त आजसू का कोई भी नेता मौजूद नहीं था| झारखंड में मधुपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है|

हालांकि मीडिया के इस सवाल को बाबूलाल मरांडी टालते नजर आए की बीजेपी ने सहयोगी पार्टी आजसू के साथ राजनीतिक गद्दारी की है|

झामुमो और बीजेपी में कौन मारेगा बाजी

मधुपुर सीट के लिए महागठबंधन ने हफीजूल हसन को मैदान में उतारने की घोषणा कर जीत सुनिश्चित करने के लिए उन्हे हेमंत सोरेन के कैबिनेट में मंत्री भी बनाया गया है| राजनीति में पल-पल तस्वीर बदलती ही रहती है, जैसे इस वक्त मधुपुर उपचुनाव के दंगल में महागठबंधन के हफीजूल हसन और बीजेपी से संभावित उम्मीदवार के तौर पर गंगा नारायण सिंह दिख रहे हैं| हालांकि इस चुनावी राजनीति में अभी कई और भी उलटफेर होने बाकी हैं|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version