चाईबासा। नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने पीएलजीए सप्ताह के आखिरी दिन पोस्टरबाजी की है।

नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा ) जिले के सारंडा जंगल के छोटानागरा थाना क्षेत्र के बाईहातु और तितलीघाट गांव के बीच मुख्य सड़क पर पोस्टर और बैनर लगाया है। अहले सुबह गुरुवार को छोटानागरा पुलिस मुख्य सड़क से सभी बैनर, पोस्टर को जब्त कर लिया है। बताया गया कि यह पोस्टर पीएलजीए के स्थापना सप्ताह से संबंधित था। यह पोस्टर बाईहातु गांव से तितलीघाट अतवा सैडल जाने वाली मुख्य सड़क पर जंगल क्षेत्र में एक मोड़ पर लगाया गया था।

उल्लेखनीय है कि माओवादियों ने पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन दो दिसम्बर को पलामू जिले के नौडीहा बाजार के इलाके में और दूसरे दिन तीन दिसंबर को गिरिडीह जिले में पोस्टर चिपकाया था। माओवादियों के पीएलजीए सप्ताह मनाने की जानकारी मिलने के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी एसपी को अर्लट जारी किया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version