बड़कागांव। एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में मुख्य महाप्रबंधक एमबीआर रेड्डी ने सोमवार को पदभार संभाल लिया है। हैदराबाद स्थित उस्मानिया विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात उन्होंने एनटीपीसी में जुलाई 1985 में प्रशिक्षु अभियंता के तौर पर प्रवेश किया। मैकेनिकल इरेक्शन के क्षेत्र में कोरबा परियोजना में अपनी सेवाएं दी।

इसके पश्चात रामागुंडम, दक्षिणी क्षेत्र मुख्यालय, कुडगी, केंद्रीय कार्यालय, नॉर्थ कर्णपुरा एवं पूर्वी क्षेत्र 1 मुख्यालय में विभिन्न विभागों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। झज्जर स्थित एनटीपीसी एवं हरियाणा सरकार के संयुक्त उपक्रम में सीईओ के पद पर आसीन रहते हुए उन्होंने परियोजना को नई ऊंचाइयां दी। एनटीपीसी पकरी बरवाडीह परियोजना में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में पद आसीन होने से परियोजना को उनके अनुभव एवं कार्य कुशलता से निश्चित ही लाभ होगा और अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version