खूँटी। जिला अंतर्गत होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा व मेडिसिन किट उपलब्ध कराने हेतु युद्धस्तर पर प्रयास जारी है। इसके मद्देनजर उपायुक्त शशि रंजन के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में 1000-1000 मेडिकल किट उपलब्ध कराए गए हैं। ताकि मरीजों को समय पर दवा उपलब्ध कराई जा सके।

उपायुक्त ने सभी होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिवारों को अपने-अपने घरों में रहकर सावधानी बरतने की बात कही है| इसके साथ ही उन्होंने जिलांतर्गत होम आईसोलेशन में निवासरत कोविड पॉजिटिव मरीजों की दैनिक निगरानी रखने हेतु जिला स्तर पर संचालित जिला कोविड नियंत्रण केंद्र के माध्यम से उक्त मरीजों की सतत् निगरानी रखने का निर्देश दिया है। साथ ही होम आईसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को झारखंड सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के आलोक में सभी प्रकार की आवश्यक दवाईयाँ मेडिकल किट के रूप में उनके घरों में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version