धनबाद| आज 17 अप्रैल को झरिया प्रखंड के नए प्राथमिक विद्यालय की वर्तमान पारा शिक्षिका का देहांत धनबाद के एक अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से एवं अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुआ| लोगों का कहना है की इनकी बीमारी पूर्व में ही ठीक हो सकती थी परंतु सरकार की उदासीनता के कारण समय पर समुचित इलाज नहीं हो सका| बता दे की 1 वर्ष 3 महीना से अभी तक इन्हे वेतन भी नहीं मिला था|

वही, धनबाद एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा सरकार की कड़ी निंदा कर रहा है, और यह मांग कर रहा की अगर सरकार के द्वारा उन्हे सही समय पर वेतन मिल जाता तो हम सब अपना इलाज बेहतर तरीके से करवा सकते है|

पारा शिक्षक ने कहा कि हम झरिया के सभी पारा शिक्षक सरकार से यह मांग करते हैं कि इन्हें उचित मुआवजा दिया जाए जिनसे इनके परिवार का भरण पोषण हो और कुछ समय के लिए शोकाकुल परिवार की सान्त्वना का काम करें| शोक संवेदना प्रकट करने में झरिया से दुर्गा चरण महतो, संजय कुमार प्रजापति, अंगद पांडे, प्रभात पासवान, नवीन सिंह, संजय महतो, योगिता कुमारी, विक्रम केसरी, दीपक कुमार, राजेश प्रसाद, राजेश पासवान इत्यादि थे

Show comments
Share.
Exit mobile version