कोडरमा। जिले के मरकच्चो प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत डगरनवां के ग्राम कटियो के एक मकान से भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित ढिबरा मिला। अवैध रूप से भंडारण किए गए ढिबरा की गुप्त सूचना वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह को मिलने के बाद प्रखंड स्तरीय गठित टीम ने शनिवार की शाम छापेमारी की।

कटियो स्थित जिस गोदाम में छापेमारी की गयी वह मकान राजू पंडित का है। छापेमारी के दौरान पुलिस को काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा। जब गठित टीम छापेमारी करने पंहुची तो काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं वहां आ गयीं और गठित टीम पर पत्थरबाजी करने लगीं। पदाधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद छापेमारी कर गोदाम मे भंडारण किए गए ढिबरा को जब्त करते हुए उसे ट्रैक्टर में लोड कर सुरक्षितके लिए बरियारडीह वन कार्यालय परिसर ले आए। पदाधिकारियों ने बताया कि तीन ट्रैक्टर में लगभग नौ टन ढिबरा जब्त किया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version