Lohardaga : PLFI के नाम का पोस्टर चिपकाकर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव में बीती रात पोस्टर चिपकाया गया। जिसके बाद इलाके के लोगों में खौफ है। मिली सूचना पर पुलिस स्पॉट पर पहुंची और पोस्टर को जब्त कर लिया। पोस्टर जारी कर नाली निर्माण कार्य को रोकने का फरमान सुनाया गया है। मसमानो गांव में पक्की नाली बनाई जा रही है। यह काम करीब बीस लाख रुपये की लागत से जिला परिषद करवा रहा है। संवेदक का नाम मनोज लाल बताया गया। पोस्टर में नक्सलियों ने नाली निर्माण कार्य घटिया कर पैसा की बर्बादी की बात कही गई है। साथ ही इल्जाम लगाया गया है कि काम में सरकार के लोग शामिल हैं। नक्सलियों ने PLFI से इजाजत लेने के बाद ही काम शुरु करने को कहा है।

इधर, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या यह लगता है कि यह काम किसी असामाजिक तत्व का है। वह PLFI के नाम का इस्तमाल कर रहा है। जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें : 22 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान

Show comments
Share.
Exit mobile version