धनबाद। पिछले सप्ताह आई चक्रवाती तूफान के कारण धनबाद स्थित बीसीसीएल एरिया-04 के केशलपुर खदान में पानी घुस जाने से खदान को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए बन्द कर दिया गया है। प्रबंधन की तरफ से खदान में प्रवेश वर्जित का नोटिस भी चिपका दिया गया है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को खदान के अंदर की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के लिए बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम केशलपुर खदान पहुंची।

खदान में जाने को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ रेस्क्यू टीम ने चर्चा की। साथ ही स्थानीय कर्मी जो रेस्क्यू ट्रेंड हैं उन्हें भी इस टीम में शामिल किया गया है। इसके बाद सभी उपकरणों के साथ टीम के सदस्यगण खदान में दाखिल हुए हैं। निरीक्षण की जानकारी देते हुए माईन्स रेस्क्यू के एजीएम पीआर मुखोपाध्याय ने कहा कि तीन टीमों का गठन किया गया है। इसमें दो टीम खदान में जाएगी और एक टीम को सर्फेस में रखा जाएगा। निरीक्षण के क्रम में खदान में गया पानी का स्तर और कई दिनों से खदान बन्द होने के कारण किसी प्रकार की जहरीली गैस का बनना आदि बिंदुओं पर विशेष जांच की जाएगी। जांचोपरांत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपा जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version