राँची| बीते दिन मिशन बदलाव ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया जिसमे टीम में गुमला, रांची, सिमडेगा, हजारीबाग, खूंटी, दुमका और चाईबासा के प्रतिनिधियों के साथ साथ उड़ीसा, गुजरात और महाराष्ट्र के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी|

कार्यक्रम में निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर संगठन स्तर पर सहमति बनी –

  1. जब तक संक्रमण गंभीर न हो लोग घर पर क्या उपचार कर सकते हैं उन पर लोगों को अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाना
  2. कोरोना से बचने के लिए टीका लगाना सब से सुरक्षित और स्वीकृत उपाय है। अतः ग्रामीण क्षेत्रों में टीका से संबंधित भ्रम को मिटाने के लिए जागरूकता अभियान चलाना
  3. जो लोग ठीक हो गए हैं वह कम से कम जोखिम उठाते हुए प्लाज्मा डोनेट कर पाएं इसके लिए सरकार के साथ मिल कर कार्य करना
  4. घर पर रहते हुए अपने डॉक्टर और नर्सिंग वॉलंटियर के जरिए लोगो को ऑनलाइन कंसल्टेशन दिलाना। इसके लिए अभियान चला कर क्षेत्र में अन्य नर्सिंग विद्यार्थियों को मुहिम से जोड़ना
  5. किसी भी तरह की कालाबाजारी पर नियंत्रण पाने के लिए एक हेल्प लाइन शुरू करना
  6. यदि अंततः सभी प्रयासों के बावजूद किसी की मृत्यु होती है तो उन्हें बिना लूट खसोट के सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई मिले इसका प्रबंध पहले से करना।

कोरोना महामारी के संक्रमण से पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए मिशन बदलाव ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। कोरोना संबंधी जानकारी के,दवा की कालाबाजारी एवं ऑक्सीजन संबधित समस्या के लिए मिशन बदलाव के तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए

गुमला
900616337 (भूषण भगत)
9304876667 (जीतेश मिंज)
7004226239 अनंत कुमार
7857073032 विक्की कुमार
7979965356 तपन कुमार
+918271975472 मीरा शर्मा

रांची

7870546605 (राज कुमार)
7021760110(प्रणव प्रताप)

सिमडेगा

6202220131 (तुलसी साहू)

इन सभी नंबरों में कॉल कर एवं व्हाट्सएप पर संदेश और समस्या भेज सकते है। हेल्प लाइन नंबर पर लोगों की समस्याएं सुनने के लिए टीम का गठन किया गया|

 

Show comments
Share.
Exit mobile version