गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इन्कार किया

धनबाद। धनबाद पुलिस ने दंबग विधायक ढुलु महतो को गिरफ्तार करने के लिए 19 फरवरी को उनके बरोरा थाना अंतर्गत चिटाही स्थित घर पर छापेमारी की। इस दाैरान विधायक ढुलु महतो ने पिछले दरवाजे से मध्य रात्री 3 बजे पैदल ही बिना गार्ड के ही भाग निकले। इधर, शनिवार को भाजपा के दंबग विधायक ढुलू महतो को धनबाद न्यायालय से राहत नहीं मिली है।

न्यायालय ने विधायक ढुलु महतो की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। जबकि अग्रिम जमानत पर सुनवाई के लिए पुलिस से केस डायरी की मांग की है। पुलिस ने छापेमारी पड़ोस के ही डोमन महतो की जमीन कब्जा करने और मारपीट के मामले में की थी। इस मामले में विधायक को अग्रिम जमानत मिल गई है। लेकिन, विधायक की परेशानी याैन उत्पीड़न मामले से बढ़ गई है। धनबाद जिला भाजपा की पूर्व मंत्री कमला कुमारी ने विधायक पर याैन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। उच्च न्यायालय के आदेश पर विधायक के खिलाफ धनबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। कतरास थाना कांड संख्या -178/ 19 में गिरफ्तारी से बचने के लिए विधायक भागते चल रहे हैं। जिला पुलिस प्रशासन ने चार टीम बनाकर जगह जगह छापेमारी कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version