चौपारण। कोरोना के खिलाफ जंग में बरही विधानसभा के विधायक भी अब आगे आ गए हैं। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में जरूरी उपकरणों सहित चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपये विमुक्त करने की अनुशंसा कर जिला प्रशासन को भेजा है, जिसमें चौपारण में छह लाख बरही में छह लाख और पदमा में तीन लाख कोरोना महामारी से निपटने के लिए चिकित्सीय उपकरण, दवाइयां जिसकी आवश्यकता हो औऱ सामुदायिक अस्पताल के बेड तक ऑक्सिजन पाइप लाइन सेटअप पर खर्च किया जाएगा।

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बरही विधानसभा सहित पूरा देश जूझ रहा है। आए दिन कोरोना के मरीजों में वृद्धि हो रही है और आधुनिक सुविधाओं के अभाव में प्रखण्ड के कई लोगों की जाने जा चुकी है। यही देखकर विधायक श्री अकेला द्वारा इस आपदा काल में मदद के हाथ बढ़ाने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें आसान होगी। बरही विधायक ने कहा बरही के जनता के लिए व्यवस्था कम न पड़ जाय स्वास्थ्य सुविधा का इसके लिए भरपूर प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक जिंदा हूं मेरा भरपूर प्रयास है कि कोविड के मरीजों को पूरा सुविधा दूं। इसके साथ ही विधायक ने जिला प्रशासन से मांग की है कि प्राइवेट हॉस्पिटल में किसी भी मरीज का आर्थिक शोषण नहीं हो, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी पैनी नजर रखें।

Show comments
Share.
Exit mobile version