खूँटी। जिले में 100 दिन का रोजगार पूर्ण करने वाले महिला पुरुष मनरेगा मजदूरों के लिए आरसेटी के माध्यम से दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। तोरपा, रनियां और खूँटी के 15 मनरेगा मजदूरों को दस दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दस दिनों तक चलने वाले मशरूम प्रशिक्षण में मशरूम उगाने की विभिन्न विधियों की जानकारी लिखित और मौखिक दोनों तरीके से दी जा रही है।

साथ ही मशरूम उगाने के लिए मजदूरों को प्रैक्टिकल भी कराया जा रहा है। आरसेटी के प्रशिक्षण इंचार्ज, सुशील कुमार ने‌ बताया कि केंद्र सरकार की मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों के लिए आजीविका के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत आय के बेहतर साधन के रुप में कुछ चयनित मजदूरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें कुल 15 प्रशिक्षणार्थी हैं। इसके लिए मनरेगा के तहत प्रतिदिन के हिसाब से 230रु उनके खाते में जमा होगा। इससे उन्हें सीखने के साथ साथ पैसे भी मिलेंगे। साथ ही, मनरेगा मजदूर मशरूम उत्पादन का दस दिवसीय प्रशिक्षण लेकर अपनी आमदनी बढ़ाएंगे।

रामगढ़ से आये प्रशिक्षक ने मशरूम उगाने के लिए सभी मजदूरों को एक एक पॉली बैग में किस तरह पुआल कुटी भरना है और कैसे पॉली बैग में मशरूम का बीज लगाना है उसकी बारीकी से जानकारी दी जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version