सेंटर खर्च का बिल रोके जाने पर सचिव को लिखा पत्र
बरकट्ठा प्रतिनिधि। सलैया पंचायत में कोरोना काल कोविड 19 में दो कोरंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को रखने और खिलाने के खर्च का भुगतान नहीं होने, बीडीओ द्वारा बिल रोके जाने को लेकर मुखिया गोपाल प्रसाद ने पंचायती राज विभाग के सचिव को पत्र लिखकर जांच कर कार्रवाई करते हुए भुगतान की मांग की है। पत्र में मुखिया ने कहा है कि बीडीओ कृतिबाला लकड़ा ने सलैया पंचायत में फेज वन में कोरंटाइन सेंटर बनाया। उसमें सरकारी कर्मी को प्रतिनियुक्ति भी की। उनके देखरेख में प्रवासी मजदूरों को ठहराया गया। उनके खाने पीने की व्यवस्था मुखिया के ऊपर दिया गया। तैयार भोजन और खाद्य सामग्री की जांच भी की गई। इस खर्च का बिल वाउचर बीडीओ को दिया गया। लेकिन अबतक भुगतान नहीं हुआ है। बिल वाउचर के साथ सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों के फोन नंबर भी दिया गया है। इसके बावजूद बीडीओ ने जानबूझकर भुगतान नहीं हो, इसके लिए गलत रिपोर्ट सौंपी गई। पत्र के साथ सभी दस्तावेज भी सलंग्न किया गया है। मुखिया ने इस मामले की जांच जिले के किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने और दोषी पाए जाने पर बीडीओ पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि आयुक्त, डीसी और डीडीसी को भी दिया गया है।