रांची। झारखंड में आज सोमवार समेत तीन दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा. इस कारण सावन की अंतिम सोमवारी को रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका जतायी गयी है. बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
झारखंड में मानसून के सक्रिय रहने के कारण राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका है. कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं.
झारखंड की राजधानी रांची, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, देवघर, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, पाकुड़, गुमला और साहिबगंज जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है, जबकि बाकी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.
Show
comments