रामगढ़। देश में प्रसिद्ध सिद्ध पीठों में शामिल रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका दरबार आठ अक्टूबर से आम नागरिकों के लिए खुलने जा रहा है इस मंदिर में कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। श्रद्धालुओं को भी पूरे नियमानुसार माता का दर्शन कराया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी होंगे। मंगलवार की शाम डीसी संदीप सिंह, एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ कीर्ति श्री सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रजरप्पा मंदिर का दौरा किया। अधिकारियों ने मंदिर का दौरा कर मंदिर के पुरोहितों तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। डीसी एवं एसपी ने कहा कि आम श्रद्धालुओं की भीड़ रजरप्पा में लगेगी। लेकिन पूजा अर्चना के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखना होगा। बिना मास्क के मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित होगा। उपायुक्त ने मंदिर प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों से कहा कि एक समय में उतने ही व्यक्तियों को मंदिर के अंदर आने की अनुमति दी जाए, जितने में 2 गज शारीरिक दूरी और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो। मंदिर को आम लोगों को खोलने से पहले वहां साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को पूरा करना है।

Show comments
Share.
Exit mobile version