खूँटी । जिले के मुरहू प्रखण्ड प्रखण्ड में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम का बेहतर संचालन व उचित जांच व्यवस्था विकसित करने हेतु iKure के साथ एमओयु किया गया।

इसमें मुख्य रूप से लक्षित लाभार्थियों के लिए बेहतर परिणाम देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए चयनित भौगोलिक क्षेत्र में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम लागू करना,जिला प्रशासन के साथ एकीकृत रूप से बेहतर व सतत एएनसी प्रणाली विकसित करना, उचित मातृ स्वास्थ्य परिणाम देने के लिए प्रौद्योगिकी स्वास्थ्य व्यवस्था की उपलब्धता।

मौके पर उपायुक्त शशि रंजन द्वारा बताया गया कि जिले में स्वास्थ्य उप केंद्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा रहा है। आमजनों के लिए उचित जांच व सही परीक्षण सुनिश्चित कर उन्हें ससमय आवश्यक परामर्श दिया जा सकेगा। साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में भी सुधार लाया जा सकता है। ताकि आवश्यक सेवाओं व सुविधाओं का  लाभ आमजनों द्वारा प्राप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों को सुदृढ़ किया जा रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर एवं सुगम बनाने की दिशा में जिला प्रशासन के सक्रिय प्रयासों के साथ iKure द्वारा यह सहयोग बेहतर प्रयास है।

Show comments
Share.
Exit mobile version