बहुत चर्चित इंद्रदेव पत्रकार हत्याकांड का भी था यह मुख्य आरोपी
चतरा। झारखंड पुलिस का नक्सलियों के विरुद्ध पुलिसिया सख्ती का एक सप्ताह के भीतर चतरा में बड़ा असर दिखने लगा है। दरअसल प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी यानी टीएसपीसी नक्सलियों को एक बड़ा झटका लगने की बात सामने आई है। बताते हैं कि झारखंड सरकार द्वारा पिछले दिनों घोषित पन्द्रह लाख के इनामी नक्सली मुनेश्वर उर्फ मुकेश गंझू ने हथियार के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। दूसरी ओर एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर एएसपी अभियान निगम प्रसाद और एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम उसके साथ कड़ाई से पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले को ले आज या कल विधिवत रूप से इस दुर्दांत नक्सली का आत्मसमर्पण कराया जा सकता है। बहरहाल आधिकारिक पुष्टि की बात सामने नहीं आई है। कई बड़े मामलों में वांछित यह नक्सली टीएसपीसी संगठन का सेकेंड सुप्रीमो बताया जाता है। इधर एसपी ने चार दिन पूर्व ही संगठन के चार आधार स्तंभों की तस्वीर जारी कर ईनाम राशि की घोषणा की थी। दर्जनों नक्सल मामलों में वांछित नक्सली का झारखंड, बिहार, उड़ीसा व छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों की पुलिस के अलावे टेरर फंडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को भी इसकी तलाश थी। गौरतलब है कि अन्य मामलों के अलावा चर्चित इंद्रदेव पत्रकार हत्याकांड का भी यह मुख्य आरोपी बताया जाता है।
Show
comments