हजारीबाग। बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बरकनगांगो में अवैध पत्थर माईंस में पत्थर तोड़ने को लेकर किए जा रहे विस्फोट के दौरान गड़बड़ी होने के कारण मुंशी की मौत हो गई। मृतक मुंशी राकेश कुमार (35)  बरकनगांगो का ही रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मुंशी का शव बरामद कर लिया गया। हालांकि सूचना आई कि इस घटना में तीन से अधिक लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं।
प्रशासन ने इस सूचना का खंडन किया और कहा कि केवल एक व्यक्ति की मौत हुई और उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एचएमसीएच भेजा गया है। जिला प्रशासन के अनुसार किसी अन्य व्यक्ति की न तो मौत हुई है और न ही कोई घायल हुआ है।
इधर, सूचना मिलते ही बरही एसडीओ डाॅ. कुमार ताराचंद, एसडीपीओ मनीष कुमार, जिला खनन पदाधिकारी नितेश गुप्ता एवं रेंजर सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी ली। मौके से एक पोकलेन मिला है।
उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने पत्थर माईंस के अवैध रूप से संचालित होने की बात कहते हुए संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि अवैध खनन पर रोक लगाया जाएगा। उपायुक्त के द्वारा मामले की जांच टीम द्वारा करवाई जा रही है।
Show comments
Share.
Exit mobile version