कटकमसांडी (हजारीबाग)। मुखिया मद के 15वें वित्त आयोग की राशि से बनाए जा रहे नाली निर्माण पर ग्रामीणों द्वारा दूषित राजनीति कर निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। नाली निर्माण होने से आसपास के लोगों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। यह योजना लगभग दो ढाई लाख का बताया गया। उलांज गांव का वार्ड सदस्य मो.जलील अंसारी ने बताया कि नाली निर्माण नहीं होने से बारिश व नाली के बजबजाती पानी से लोग बीमारी से ग्रसित होते रहे हैं। काफी मशक्कत के बाद योजना पारित कराकर नाली का निर्माण कार्य शुरू कराया तो तो गांव के ही नकारात्मक सोच रखने वाले लोग काम रोकने के लिए तरह तरह का हथकंडा अपनाना शुरू किया। बताया कि लोगों के सहमति से सात वर्ष पूर्व बने जर्जर पीसीसी पथ के बीच से नाली निर्माण होना शुरू हुआ। लाभुकों द्वारा भी बताया गया कि निकट भविष्य में पंचायत चुनाव मे भाग लेने वाले प्रत्याशियों द्वारा ग्रामीणों से मिलकर विकास कार्य को बाधित कर जनमत तैयार करने की कोशिश की जा रही है।
Show
comments