रांची| भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने विपक्ष पर पत्र लिखकर कहा कि विपक्ष सस्ती लोकप्रियता के लिए जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कोरोनावायरस से पीड़ित है कोरोनावायरस का जब प्रसार हो रहा था तब माननीय प्रधानमंत्री ने देश में लॉकडाउन लगाया जिसके कारण भारत में इतनी तबाही नहीं हुई अगर लॉकडाउन नहीं लगता तो भारी अनर्थ हो जाता लेकिन विपक्ष द्वारा इसका काफी मजाक उड़ाया गया विपक्ष का व्यवहार अनैतिक है| केंद्र सरकार भारत में बनी वैक्सीन हर भारतीय तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन विपक्ष ने इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया है| केंद्र सरकार राज्यों को 50% वैक्सीन फ्री दे रही है हमें विरासत में चरमराई हुई स्वास्थ्य सुविधाएं मिली थी लेकिन मोदी सरकार ने दृढ़संकल्प से उसे बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत है| पूर्व की सरकारों ने अगर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाई होती तो आज जनता को इतनी परेशानी नही होती|

श्री जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में विपक्ष के नेताओं द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयानों पर दुख जाहिर किया उन्होंने कहा अब तक 45000 वेंटिलेटर का उत्पादन किया गया एवं खरीदें गए वेंटिलेटर सभी राज्यों को भेजे गए हैं| पीएम केयर्स फंड के माध्यम से भेजे गए कई वेंटिलेटर अनुपयोगी पड़े हुए हैं जिससे उनका मन दुखी है| भारतीय रेलवे द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस 268 टैंकरों में चलाकर 400 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति की गई है| मोदी सरकार ने देश की 80 करोड़ आबादी को मुफ्त राशन देने का फैसला किया है सरकार ने इस विपदा में आम जनता के साथ मजबूती के साथ खड़े होने का कार्य क्या है इस विषम परिस्थिति में विपक्ष द्वारा सकारात्मक सहयोग मिलने के बजाय राजनीतिक हो रही है जो अभी उपयुक्त समय नहीं है। अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता गुरविंदर सिंह सेठी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व पर देश और दुनिया को भरोसा है अमेरिका सहित कई देश इस विपदा में भारत के साथ खड़े हैं| ऐसे में विपक्ष को भी ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीतिक स्वार्थ को किनारे करते हुए सरकार को सकारात्मक सहयोग करना चाहिए|

Show comments
Share.
Exit mobile version