खूँटी (स्वदेश टुडे)। पुलिस संस्मरण दिवस सह राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज पुलिस प्रशासन द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में साइकिल रैली निकाली गई। खूँटी के कचहरी मैदान से एसपी आशुतोष शेखर की अगुवाई में लगभग 50 से अधिक इस साईकिल रैली में भाग लेकर साईकिल चलाए। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस संस्मरण सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों को करते हुए आज दसवें दिन साईकिल रैली निकालकर फीट इंडिया का संदेश दिया गया। साईकिल चलाने से कई तरह के लाभ है। सभी को साईकिल का उपयोग करना चाहिए। ताकि शरीर स्वस्थ होने के साथ पेट्रोल का भी बचत होता है।

इस कार्यक्रम में जिले के पुलिस प्रशासन, सीआरपीएफ, एसएसबी, एसआईआरबी-2, जिला पुलिस बल आदि के जवानों ने साइकिल से नेताजी सुभाष चौक तक पहुँचे और यहाँ से वापस कचहरी मैदान लौट गए। जिसमें सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी पीआर मिश्रा, राणा प्रताप यादव, डीएसपी अमित कुमार, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा, मेजर रौशन मराण्डी, मेजर कुमार देवव्रत, इंस्पेक्टर सहित काफी संख्या में जवान और आम आदमी भी शामिल हुए।

Show comments
Share.
Exit mobile version