रांची। संतोष कॉलेज ऑफ़ टीचर्स ट्रेंनिंग एंड एजुकेशन, सेंटर फॉर बायोइनफॉर्मेटिक्स एवं स्नेहकुल पब्लिक हाई स्कूल, तुपुदाना (रांची) के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन जूम मीट के तहत हुआ। वेबीनार का विषय सांवेगिक बुद्धि था।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सृष्टि चौहान, इमेज कंसलटेंट एवं सॉफ्ट स्किल ट्रेनर उपस्थिति थीं। आयोजित कार्यक्रम में संस्थान की निदेशिका, डॉ. रश्मि, उप निदेशिका, डॉ.अदिति, प्राचार्या, डॉ. शुभ्रा ठाकुर, व्याख्याता गण एवं प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ. शुभ्रा ठाकुर के विषय प्रवेश एवं स्वागत अभिभाषण के साथ हुआ।

मुख्य वक्ता सृष्टि चौहान ने सांवेगिक बुद्धि को सरलता पूर्वक समझाने का प्रयास किया। उन्होंने भावनात्मक स्तर पर स्वयं की जागरूकता, परिपक्वता, अभिप्रेरणा, अनुभूति एवं सामाजिक कौशलों को सुखद जीवन का आधार बताया।

उन्होंने बौद्धिक योग्यता की अपेक्षा सांवेगिक योग्यता की आवश्यकता पर बल दिया। संवेग या भावनाओं को प्रशिक्षित कर जागरूक मानव समाज तैयार करने की बात कही।

कार्यक्रम के अंत में मालिनी, राजेश, तानिया, नम्रता, शुभम, शिप्रा, सुजाता, रुखसार एवं सूरज आदि प्रशिक्षु शिक्षकों ने सांवेगिक बुद्धि से संबंधित प्रश्नों के प्रति अपनी जिज्ञासा प्रकट की। इन प्रश्नों का उत्तर सरल उदाहरणों द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग भी किया गया। इसके  साथ ही वर्ष 2021 के विश्व पर्यावरण दिवस के थीम ECOSYSTEM RESTORATION (पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली) को ध्यान में रखते हुए चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रांकन के माध्यम से पर्यावरण के महत्व, पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण ह्रास के दुष्प्रभाव आदि बिंदुओं को उल्लेखित कर हुए लाइव मॉडल और रीसाइक्लिंग गेम चार्ट तैयार किया गया। वही, अपनी रचनाओं को प्रतिभागियों ने संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version