गिरिडीह। गिरिडीह के डुमरी थाना के आमरा पंचायत सचिवालय में प्रतिरोध दिवस मना रहे नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को काला झंडा फहराया। सचिवालय के बाहर काला झंडा फहराने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण सचिवालय पहुंचे।

माओवादियों द्वारा एक नक्सली पर्चा भी फेंका गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डुमरी अनुमंडल और डुमरी थाना पुलिस को दी। इसके बाद अधिकारी आमरा पंचायत पहुंचे और काला झंडे को उतारा। नक्सली पर्चा में संगठन के शीर्ष नेता प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला की गिरफ्तारी और जेल में कोई स्वास्थ सुविधा नहीं मिलने का विरोध किया गया है। इलाके में यह नक्सलियों की इस तरह की पहली घटना है।

Show comments
Share.
Exit mobile version