चाईबासा। चाईबासा जिले के गुवा थाना क्षेत्र के गांगदा गांव से सीआरपीएफ एवं पुलिस एवं सीआरपीएफ की टीम ने पोस्टर लगाते एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गुवा थाना अन्तर्गत गांगदा गांव के बेडा़साई के समीप मंगलवार की रात की गयी। इस बाबत किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि नक्सलियों का शहीद सप्ताह के दौरान गुवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बैनर-पोस्टर लगाने की संभावित जानकारी मिली थी।

इसके मद्देनजर उनके साथ किरीबुरु के इंस्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, सीआरपीएफ 197 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी परविंदर सिंह, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव तथा जवानों के साथ विगत दो दिनों से सारंडा के जंगलों में घात लगाकर बैठे थे। इसी दौरान मंगलवार रात एक युवक नक्सलियों का हस्तलिखित बैनर लेकर गंगदा क्षेत्र में लगा रहा था। पुलिस ने जब उसे रुकने को कहा तो वह जंगल में भागने लगा। इसपर पहले से जंगल की घेराबंदी कर चुकी पुलिस टीम ने उसे घेरकर पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से नक्सलियों के शहीद सप्ताह से संबंधित बैनर बरामद किया। गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version