रामगढ़। जिले के मांडल पुलिस ने हथियार के साथ एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है। इस मामले की पुष्टि एसपी प्रभात कुमार ने की है। शनिवार को उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली बबलू गंझू उर्फ ईशान प्रधान हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला कजरी का निवासी है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस, नक्सली संगठन टीपीसी के नाम पर लिखा हुआ पर्चा, दो मोबाइल और एक बाइक जप्त किया गया है। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात अचानक पुलिस को यह सूचना मिली की कुजू ओपी क्षेत्र में अपराधियों द्वारा बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद हजारीबाग की ओर फरार हो रहे हैं। इस सूचना के बाद मांडू थाना प्रभारी शशि प्रकाश के नेतृत्व में एनएच-33 पर वाहन चेकिंग लगाई गई।

गोविंदपुर के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि दो बाइक काफी तेजी से उनकी और आ रही है दोनों बाइक में से एक बाइक सवार ने पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। दूसरा बाइक सवार अपनी गाड़ी को पाकर वापस कुजू की तरफ भाग रहा था। पुलिस ने उसका पीछा किया और देखा कि कस्तूरबा स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर से टकराकर दोनों बाइक सवार गिरे हुए हैं। पुलिस जैसे ही वहां पहुंची तो एक अपराधी जंगल और अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। दूसरे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से अपाची बाइक, एक देसी पिस्तौल, नक्सली पर्चा, 315 बोर का जिंदा कारतूस, दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version