Latehar : नक्सलियों ने बीती देर शाम जमकर तांडव किया। रांची और लातेहार के बॉर्डर इलाके मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के चट्टी नदी पर तीन गाड़ियों को एस साथ फूंक डाला। साथ ही वहां काम कर रहे लोगों को जमकर धुन दिया। जिन गाड़ियों को आग के हवाले किया गया उनमें एक पोकलेन, एक हाइवा और एक क्रेटा कार शामिल है। इस दुस्साहसिक वारदात को रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य के साइट पर सोमवार की देर शाम अंजाम दिया गया।

घटनास्थल में मौजूद विवि इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड एक मजदूर ने बताया कि शाम को अचानक से 10-12 की संख्या में हथियारबंद नक्सली साइट में आ धमके,जिसे देखकर बहुत से मजदूर भागने लगे। नक्सलियों ने मजदूरों को एक जगह खड़ा रहने का आदेश दिया और सभी मजदूरों का मोबाइल लूट लिया। इस दौरान कुछ मजदूरों की पिटाई भी की गई। उसके बाद पास में खड़े वाहनों में आग लगा दिया गया। इस दौरान नक्सली नारे भी लगा रहे थे। सूत्रों ने बताया कि घटना को नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर रविन्द्र गंझू के दस्ते ने अंजाम दिया है।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद लातेहार पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है। हालांकि पुलिस के अधिकारी अभी इस संबंध में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। पुलिस का कहना है घटनास्थल की छानबीन करने के बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें : प्राकृतिक संसाधनों को बचाते हुए विकास के रास्ते पर आगे बढ़ें : सीएम हेमंत

Show comments
Share.
Exit mobile version