खूँटी। मारंगहादा थानांतर्गत रिमिक्स फॉल में पिकनिक मनाने पहुंचे विगत दो दिनों में दो लड़कों के गहरे पानी में डूबे जाने से मौत हो गयी। जिनकी लाश आज एनडीआरएफ के सहयोग से निकाला जा सका।

जिसमें एक स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को गुमला के चैनपुर निवासी 21वर्षीय सिध्दांत टोप्पो की मौत हुई थी। वहीं राँची पोखर टोली एयरपोर्ट के निकट निवासी 21वर्षीय अम्बर खोया की कल मौत हो गयी।

मृतक सिध्दांत टोप्पो का रिस्तेदार हितेश पन्ना ने बताया कि रिमिक्स फॉल कि रांची में रहकर पढ़ाई के लिए आया हुआ था। और दोस्तों के साथ रिमिक्स फॉल चला गया। वह तैरने नहीं जानता था। साथ ही, पता नहीं चल पाता है कि नदी में गहराई कितना है। और डूब गया।

मृतक अम्बर खोया का पिताजी मदन खोया ने बताया कि राँची के 16 अगस्त रिंग रोड का नाम लेकर घर से निकला था। और फिर उसके दोस्तों ने रिमिक्स फॉल में हुई विभत्स घटना की जानकारी दी।

लेकिन, खूँटी रिमिक्स फॉल जहाँ देखने में खतरनाक नहीं पर इसी से ठगाकर लोगों के डूबने से मौत हो रही है। यहाँ सुरक्षा सीमांकन नहीं लगा है और ना ही गार्ड। इसके कारण अभी तक इस वर्ष यहाँ 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि फॉल का नाम होने पर तटस्थ सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है। और लोग हताहत हो रहे हैं। यहाँ इस फॉल में हजारों शैलानियों का पहुँचना होता है। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था की नित्यांत आवश्यकता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version