पिपरवार। चतरा जिला के अस्पतालों मे उपलब्ध कराये गए जीवन रक्षक उपकरणो जैसे वेंटिलेटर आदी का संचालन टेक्निसियन न होने से प्रभावित है एवं शोभा की वस्तु बनी हुयी है।इसका संज्ञान लेते हुए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने चतरा उपायुक्त को एक पत्र लिखकर जिले मे स्वास्थय सेवाओं के सुचारु रुप से चलाने हेतु उपलब्ध वेंटिलेटर एवं अन्य उपकरणों के इस्तेमाल हेतू यथाशीघ्र टेक्निसियन की उचित व्यवस्था करने की मांग की है।उल्लेखनीय है की गत बर्ष चतरा जिले को 11वेंटिलेटर उपलब्ध कराये गये थे जिसमे से 5 वेंटिलेटर राँची भेज दिया गया था बाकी 6 वेंटिलेटर को कोविड वार्ड मे इनस्टाल कर दिया गया जो आजतक टेक्निसियन के अभाव मे बंद पड़ा हुआ है।वही कोयलांचल क्षेत्र मे काम कर रही सीसीएल के अस्पताल प्रबंधन की भारी लापरवाही उजागर होने पर अंबा प्रसाद ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द ही बचरा का दौरा कर इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से करने की बात की है उन्होने कहा की शंकरा राम के केस मे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही अक्षम्य है।गौरतलब है की रविवार को मगध आम्रपाली क्षेत्र मे कार्यरत एक सीसीएल कर्मी की मृत्यु उसके आवास मे ही हो गयी थी ।पिपरवार थाना प्रभारी द्वारा शव को सीसीएल अस्पताल तक पहुँचाया गया लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा शव को मृतक के घर तक पहुँचाने की कोई व्यव्स्था नही की गयी ।अंत मे थाना प्रभारी की पहल से शव को मृतक के घर तक पहुँचाने की व्यवस्था की गयी।

Show comments
Share.
Exit mobile version