चरही| विवाद के बाद बीते लगभग एक सप्ताह से बंद कोयलांचल क्षेत्र का बहु चर्चित कोलियरी तापिन साऊथ को लेकर सीसीएल चरही महाप्रबंधक कार्यालय में शनिवार को ग्रामीणों और प्रबंधन के बीच वार्ता की गई। इस वार्ता में परियोजना शुरू करने को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा और प्रबंधन के बीच विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। चर्चा में प्रबंधन के द्वारा यह स्पष्ट किया गया इस कोलियरी का लोकल सेल आने वाले सोमवार से पुनः प्रारंभ किया जाएगा।

हालाँकि, कोलयरी को रविवार को ही शुरू करने की बात आयी, परंतु किसी तकनीकी खराबी के कारण या कोलियरी रविवार को प्रारंभ नहीं हो सकेगी। इधर इस बैठक में भाग ले रहे रैयत विस्थापित मोर्चा फुसरी के सदस्यों द्वारा तापिन साऊथ परियोजना में किए गए बंदी को वापस लेने पर भी सहमति जताई गयी है। विस्थापित मोर्चा ने यह आश्वासन दिया की सेल संचालन को सभी विस्थापित एवं प्रभावित ग्रामीणों द्वारा आपसी सामंजस्य के साथ शांतिपूर्वक चलाया जाएगा।

हालांकि, विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन से अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर भी बात की गई है। इस बैठक में मुख्य रूप से चरही सीसीएल महाप्रबंधक नीरज कुमार सिन्हा ,स्टाफ अधिकारी विक्टर कुजुर, खान प्रबंधक तापिन साउथ एसके सिंह ,चरही थाना प्रभारी आनंद आजाद , रैयत विस्थापित मोर्चा के सचिव मन्नू टुडू, रयत विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष रामकिशोर मुर्मू ,बडो मांझी, राजेश कुमार हंसदा ,संजय मुर्मू, जगदीश मांझी तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version