नए साल में नई ऊर्जा , नई जोश और उत्साह एवं नए संकल्प के साथ आप सभी गिरिडीह जिले के पारा शिक्षकों के परिवर्तित रूप सहायक अध्यापक की उपाधि प्राप्त करने वाले हमारे वीर योद्धाओं से अपील है कि कल नए साल में जिला कमेटी की आयोजित होने वाली पहली बैठक में हजारों हजार की संख्यां में आप सभी की गरिमामय उपस्थिति वांछनीय है।

मित्रों गिरिडीह की ऐतिहासिक धरती झण्डा मैदान गिरिडीह में कयामत की जीत दर्ज करने में माहिर साबित होने वाले जिले के 6200 सहायक अध्यापकों की बैठक बुलाई गई है जिसमें आप तमाम लोग सादर आमंत्रित हैं।

गिरिडीह के सभी प्रखण्ड अध्यक्षों से अपील अपने अपने प्रखंडों से कम से कम 50- 50 साथियों के साथ गिरिडीह की बैठक में शामिल होने का कष्ट करेंगे।

बैठक में 18 वर्षों से संघर्ष की ताकत से सफलता की बुलंदियों पर सुशोभित करने में अहम योगदान न्योछावर करने वाले सूबे के लोकप्रिय शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतों, ताकतवर कलेजा वाला माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गिरिडीह के लोकप्रिय शेरे विधायक सुदिव्य कुमार सोनू जी सहित गठबंधन सरकार के माननीय मंत्री एवं विधायक को भी सम्मानित किया जाना हम सभी सहायक अध्यापकों का फर्ज है।

बैठक में जो भी सफलताएं मिली है उसे आत्मसात कर नए वर्ष 2022 में वेतनमान जैसी अमृत रूपी वरदान को भी प्राप्त करने में संघर्ष की कारवां को सजाने में अपनी चट्टानी एकता को प्रभावशाली बनाएं।

ताकि गुटबाजी की भावनाएं किसी भी परिस्थिति में शनि ग्रह बनकर नहीं उभरे

Show comments
Share.
Exit mobile version