पिपरवार। पुलिस द्वारा 10 लाख का ईनामी टीपीसी के जोनल कमांडर एवं हार्डकोर नक्सली भीखन गंझू की रांची में गिरफ्तारी के बाद एके 47 खरीद मामला एवं उसको फंडिंग करने वाले नेटवर्क के खुलासे के लिए एनआईए द्वारा रिमांड पर लिया गया था। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि कोल डंप संचालन समिति के नाम पर कोयला व्यवसायियों से अवैध रूप से वसूली कर उग्रवादी संगठनों तक पैसा पहुंचाने वाले नेटवर्क पर एनआईए कार्रवाई कर सकती है। इसी कड़ी में एनआईए द्वारा गुरुवार की रात्रि से पिपरवार क्षेत्र में कोल डंप से जुड़े दर्जनों लोगों के घरों पर एनआईए द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है जो समाचार लिखे जाने तक जारी है। अपनी कार्रवाई के क्रम में एनआईए द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लेने के साथ कई घरों से कुछ अहम दस्तावेज बरामद होने की सुचना है। छापेमारी में एनआईए के हाथ कुछ नकदी और हथियार बरामद होने की अपुष्ट सुचना भी है।गौरतलब है कि क्षेत्र में विस्थापन के नाम पर कोल डंप संचालन समिति बनाकर कोल व्यवसायियों से अवैध वसूली होती है जिसका बड़ा हिस्सा उग्रवादियों तक पहुंचाया जाता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version