खूँटी। कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के दृष्टिकोण से सदर अस्पताल के बैठक सभागार में जिले में कार्यरत विभिन्न एनजीओ के साथ नीति आयोग की अगुवाई में बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान सुरक्षित हम, सुरक्षित तुम, जागरूकता अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। जिसमें ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लेने के लिए जागरुक किया जायेगा। जिले के स्वास्थ्य विभाग जिला प्रभारी अजीत खलखो ने कहा कि प्रखण्ड स्तर में बीपीएम, ANM द्वारा कोरोना टीका के लिए प्लान किया जाता है। गाँव स्तर में स्वस्थ्य सहिया, आगनबाड़ी सेविका, के माध्यम से कोरोना वैक्सीनेशन कैंप के लिए ग्रामीणों को सूचना किया जाता है। उसके बाद प्रखंड स्तर से वैक्सीनेशन कैंप के लिए तैयारी होता हैं, वहीं वन जीवन ग्रामीण विकास समिति के सचिव महेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य जिलाप्रभारी को अड़की प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित तिरला, कोचांग, मुरहू प्रखण्ड के केवाड़, इंडिपीडी में कोरोना वैक्सीन कैंप लगाने की बात कही।
मौक़े में वन जीवन ग्रामीण विकास समिति के सचिव, सर्वांगीण ग्रामीण विकास संस्था के रीना कुजूर, सुषमा कुमारी, तोरपा वूमेन डेवलपमेंट सोसाइटी ऑफ वूमेन आईपीवीओ एनजीओ, ग्रीन फाउंडेशन, जोहार किसान वेलफेयर एसोसिएशन, दयासागर, एवं स्वास्थ्य विभाग एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।