बड़कागाँव। बड़कागाँव बालू घाटों से बिना नीलामी के बालू उठाव को प्रशासन गैर कानूनी मानती है ,वहीं विकास के लिए बालू नितांत आवश्यक है। बालू का संरचनात्मक विकास से सीधा संबंध है। अगर बालू का उठाव ना हो तो विकास की गति थम जाएगी। क्योंकि विकास निर्माण कार्य मुख्य रूप से बालू पर ही निर्भर है। प्रखंड मुख्यालय से क्षेत्र में पीसीसी सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों को खेती के लिए कूप निर्माण, गांव मोहल्लों को स्वच्छ रखने के लिए नाली,पुल, गार्डवाल, आदि निर्माण कार्य शामिल हैं।
छड़, सीमेंट, परिवहन, गिट्टी, क्रॉकेट आदि रोजगार से जुड़े मजदूर व अन्य लोग लाभान्वित होते हैं।

2 वर्षों से बालू घाट की नीलामी नहीं होने के कारण सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है। वहीं अवैध बालू कारोबार भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दे रहा है कैसे कैसे लोग इस कारोबार में शामिल है किसी से छुपी नहीं है।

बालू का कारोबार करने वाले ट्रैक्टर मालिक एवं मजदूरों का कहना है कि हम लोग सरकार को रॉयल्टी देने के लिए तैयार हैं पिछले 2 वर्षों से बालू घाट का नीलामी नहीं होने के कारण हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार को जल्द से जल्द बालू घाटों की नीलामी करनी चाहिए । बालू घाटों की नीलामी नहीं होने से सरकार को रोजाना लाखों रुपए की राजस्व का नुकसान सरकार को हो रहा है।
ट्रैक्टर मालिकों एवं मजदूरों का कहना है कि बालू घाटों की नीलामी हुई ही नहीं है तो हम किससे चालान कटवाएं हम गैर कानूनी काम नहीं करना चाहते हैं ।हमारा परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। सरकार को इस ओर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

Show comments
Share.
Exit mobile version