खूँटी। कृषि बाजार की सुदृढ़ता को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया संस्थाओं के साथ बेवनार बैठक। इस बेवनार बैठक अध्यक्षता जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार की अगुवाई में खूंटी में कार्यरत सिविल सोसाइटी संगठन प्रदान संस्था एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतिनिधियों के साथ जिले में कृषि के विकास के ऊपर वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित हुआ। जिसमे किसानों को बाजार व्यवस्था से जोड़ने हेतु सुदृढ़ व्यवस्था करना एवं आधारभूत संरचना की आवश्यकता का आंकलन हेतु विस्तृत रूप से चर्चा हुआ।

इस दौरान केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुण्डा ने कहा कि खूँटी में कोल्ड स्टॉरेज का चालू न होना भी चिंता का विषय है। साथ ही, साथ लॉकडाउन में कृषि उत्पाद पदार्थो को सभी प्रकार के प्रतिबंधों से बाहर रखने के पश्चात् भी किन कारणों से किसानों को बाजार उपलब्ध होने में किसानों को हुई समस्या पर भी चर्चा हुआ। खूंटी में कृषि बाजार के कमियों पर चिंता जतायी गयी। जिसमें कृषि उत्पाद को बाहर भेजने का प्रयास भी होना चाहिए साथ ही खूँटी में मंडी की स्थापना भी होनी चाहिए। 

मौके पर मनोज किंडो, विजय कुमार, तृषा, यश ओंधिया , बाला देवी, सुतार, बन्दना देवी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सौरभ कुमार , विवेक कुमार समेत अन्य ने भाग लिया l

Show comments
Share.
Exit mobile version