जमुआ प्रखण्ड में प्रशिक्षित सहायक अध्यापक प्रगतिशील मोर्चा की सांगठनिक चुनाव 27 मार्च 2022 को होगी, उक्त जानकारी सहायक अध्यापक प्रगतिशील मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखदेव हाजरा ने दी। उन्होंने कहा पूरे प्रजातांत्रिक पद्धति से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संगठन का चुनाव संपन्न कराया जायगा।

https://swadeshtoday.com/if-money-is-stuck-in-sahara-india-then-contact-on-these-numbers/

चुनाव की प्रक्रियाएं

  • दिनांक 21/03/2022से24/03/2022 तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा।
  • दिनांक 25/03/2022 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और 26/03/2022 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
  • तत्पश्चात 27 मार्च दिन रविवार को 11बजे से अपराह्न 3बजे तक चुनाव संपन्न करा लिए जायेंगे।

फिलहाल दो पदों का चुनाव कराया जायगा अध्यक्ष और सचिव अन्य पदों के लिए गठन के उपरांत कमेटी का विस्तार करते हुए पद की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुल्क 1000रू तथा सचिव पद के लिए नामांकन शुल्क 500 रू निर्धारित की गई है।

रामलखन यादव को चुनाव आयोग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं राजकुमार जिला उपाध्यक्ष को सहायक चुनाव आयोग की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

झारखंड के लोगों के लिए बड़ी खबर, कल तक कर लें ये काम वरना बड़ी मुसीबत में फंसेंगे

जिला अध्यक्ष सुखदेव हाजरा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे जो पुरे गतिविधि पर नजर रखते हुए पर्यवेक्षक की भूमिका में रहेंगे साथ ही जिला महासचिव नारायण दास, जिला उप सचिव मनोज कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष बक्शी रमेश को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाता है।
बैजनाथ मंडल पूर्व जिला कोषाध्यक्ष को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

चुनाव वैलेट पेपर के माध्यम से कराया जायगा।
जमुआ प्रखण्ड में प्रशिक्षित सहायक अध्यापक,अप्रशिक्षित, एनसी अंकित सभी सम्मानित सहायक अध्यापकों / अध्यापिकाओं से अपील है कि आगामी 27 मार्च को सांगठनिक चुनाव में आप सभी की गरीमामय उपस्थिती वांछित एवं प्रार्थनीय है।

उक्त महत्वपूर्ण चुनाव में आप सभी प्रशिक्षित सहायक अध्यापक,अप्रशिक्षित एनसी अंकित सहायक अध्यापक मतदान में भाग लेंगे सभी लोग अध्यक्ष और सचिव का चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराते हुए अपने कुशल नेतृत्व क्षमता वाले भूमिपुत्र को अपना अध्यक्ष, सचिव मतदान के जरिए बना सकेंगे।

अतः आप सभी से अनुरोध है कि समय पर अपनी बुलंदी ताकतों के साथ जमुआ बीआरसी में उपस्थित होने का कष्ट करेंगे। जमुआ प्रखण्ड के सांगठनिक चुनाव के उपरांत अन्य प्रखंडों में भी अविलंब चुनाव सम्बंधी अधिसुचना जारी की जाएगी।
बहुत बहुत धन्यवाद
आपका साथी
सुखदेव हाजरा
जिला अध्यक्ष
प्रशिक्षित सहायक अध्यापक प्रगतिशील मोर्चा गिरिडीह

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments
Share.
Exit mobile version