इचाक।  नागवा टोल टैक्स मैनेजर अनिल भदौरिया शिवा कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड राजस्थान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि टोल टैक्स नागवां पूर्व की तरह संचालित हो रही नियमों में बदलाव हो रहे हैं जैसे कि पूर्व में हजारीबाग लोकल गाड़ी आधार कार्ड दिखाकर निकाली जाती थी जिसमें कई तरह की त्रुटि पाई गई हजारीबाग जिला से बाहर के लोगों की फर्जी आधार कार्ड दिखाकर निकल जाते थे जिसमें सरकार को काफी नुकसान भुगतना पड़ता था।

अब हजारीबाग निवासी की छोटी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन आरसी बुक दिखा कर लोकल पते पर देखकर पास किया जाएगा रजिस्ट्रेशन ना दिखाने पर उनको पैसा का भुगतान करने पड़ेंगे या जिनके पास लोकल रजिस्ट्रेशन या आरसी बुक नहीं है वह महीने भर का पास बनाने की व्यवस्था कंपनी की तरफ से किया गया है।

पहले क्या था नियम टोल टैक्स वसूली संबंधी पहले नियम था कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कहीं का हो लेकिन चालक अपना आधार कार्ड लोकल हजारीबाग जिले का दिखा कर वह कहीं आ जा सकता था। टोल टैक्स वसूली कंपनी को बदलते ही नियमों का किया गया बदलाव पहले केसीसी महाराष्ट्र कंपनी करती थी टैक्स की वसूली अब शिवा कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड राजस्थान करेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version