रांची। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को रांची विश्वविद्यालय के गेट में तालाबंदी की। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में पहुंचे विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा भी किया। रांची विश्वविद्यालय के एमएससी फाइनल सेमेस्टर की विशेष परीक्षा कराने की मांग को लेकर सैकड़ो विद्यार्थियों ने रांची विश्विद्यालय में तालाबंदी की एव प्रदर्शन किया। इस दौरान तीन घंटो तक विश्विद्यालय में कुलपति, परीक्षा नियंत्रण एव सभी पदाधिकारी बन्द रहे। इंदरजीत ने कहा कि एमएससी फाइनल सेमेस्टर के गणित और जूलॉजी के सैकड़ो विद्यार्थी फेल हो गए है।

कोरोना काल में न सही ढंग से पढ़ाई हुई न क्लासेज। जल्दबाजी में फाइनल वालो का परीक्षा लिया गया। दो विषय मे 50 प्रतिशत से ज्यादा विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया। पुराने सत्र के विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा कराई गई थी। उसी आधार पर इनका भी करने की मांग है। एक सप्ताह पहले परीक्षा नियंत्रक ने कहा था कि पांच दिन का समय दीजिये सबका विशेष परीक्षा करवा दिया जाएगा। लेकिन यूनिवर्सिटी के लोग अपनी बातों से मुकर गए। भविष्य की चिंता को लेकर सभी आक्रोशित छात्र छात्राये यूनिवर्सिटी पहुची एव प्रदर्शन किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version