पिपरवार। विश्व मे अबतक के सबसे विकट संंक्रमण काल मे नर्से जिस भुमिका का निर्वाह कर रही है यह किसी से छुपा नही है।बुधवार को बचरा दक्षिणी पंचायत में एक सादे समारोह में अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एएनएम एवं सहिया को फुल एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। एएनएम फुल कुमारी देवी, सहिया आशा देवी, कावित्री देवी, सेविका शांति देवी को पंचायत की मुखिया रीना देवी के साथ सीसीएल सी के एस के केन्द्रीय महामंत्री एस के चौधरी, संजय सिंह ,संजीव चन्द्रा, विनोद सिंह सोलंकी ,चन्द्रमोहन महतो ने सम्मानित किया । इस अवसर पर पंचायत की मुखिया रीना देवी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के दौर में पूरा विश्व आज जूझ रहा है। एक ओर जहाँ लोग संक्रमण के बुरे दौर मे अपनो से मुँह मोड़ रहे है दुसरी और नर्स के रुप मे स्वास्थय सेवा से जुड़ कर लोगो के जीवन बचाने मे लगी हुई है जिससे इस समय अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का महत्व काफी बढ़ जाता है क्योंकि आज यही लोग घर से दुर रहकर जान पर खेलकर कोरोना संक्रमितों का निःस्वार्थ भाव से सेवा दे रही है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर रवीन्द्र सिंह अनुप खन्ना सुरेश तिवारी मथुरा मंडल आदि लोग उपस्थित थे।
Show
comments