चौपारण| कोरोना के बढ़ते प्रकोप से प्रखण्ड भी अछुता नहीं है। आए दिन प्रखण्ड में कोविड 19 के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चिकित्सकों के देखरेख में लोग तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। आज लगभग प्रखण्ड के सभी क्षेत्रों में लोग बीमार पड़ रहे हैं। यही देखते हुए डेबो पंचायत के मुखिया सह प्रधान मोहन साव द्वारा विशेष आग्रह पर डेबो पंचायत भवन में कोविड जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के मुखिया मोहन साव सहित 95 लोगों ने कोविड -19 जांच के लिए सैंपल दिया। मुखिया ने बताया कि कुछ दिनों से पंचायत में भी कुछ लोग किसी न किसी कारण से बीमार हैं, अपने या अपने पंचायत की सुरक्षा को देखते हुए प्रभारी चिकित्सक डॉ धीरज कुमार से कोविड जांच शिविर के लिए विशेष आग्रह किया गया था। मुखिया मोहन साव ने पंचायतवासियों से अपील करते हुए कहा कि अतिआवश्यक पड़ने पर ही दो मास्क बढ़िया से पहनकर बाहर निकलें।

Show comments
Share.
Exit mobile version