दुमका। मुर्गी मारने के मामूली विवाद में रिश्तेदारों द्वारा एक व्यक्ति का लाठी-डंडा और लोहे की रड से पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में एसडीपीओ ने शनिवार को हंसडीहा थाना परिसर में प्रेसवार्ता में बताया कि इस मामले में उसके ही रिश्तेदार ने मिलकर हत्या की है। हत्यारा तीनों भाई हैं, जिसमें पुलिस ने एक को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो फरार हो गये हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा प्रयुक्त लाठी डंडा और खून लगा रड को भी साक्ष्य के रूप में बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के ओड़ताड़ा गांव में शुक्रवार को गांव के ही सरसों के खेत में बाबूजी किस्कू (45) का पुलिस शव बरामद किया था। हत्यारों ने अपने ही रिश्तेदार को लाठी-डडा से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बाद में ईट-पत्थर से प्रहार कर कुचलकर मार डाला। मृतक की पहचान दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के धनकुट्टा गांव निवासी बाबुजी किस्कू (45) के रूप में हुई। बाबुजी किस्कू की पत्नी का आरोप है कि गुरूवार को बाबुजी किस्कू को अपने ससुराल आया था और रात में अपने एक रिश्तेदार के एक मुर्गी को मारकर फेंक दिया। इसी बात को लेकर गुस्साए उसके रिस्तेदारों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने को लेकर शव को घर से कुछ दूरी पर सरसो के खेत में फेंक दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच सरसो के खेत से अर्द्धनग्न अवस्था में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया था। मृतक की पत्नी के लिखित शिकायत पर पुलिस तीन को अभियुक्त बनाते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version