खूंटी। मारंगहादा थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने एक बाइक सवार युवक के पास से एक किलो 800 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित मारंगहादा थानांतर्गत लांदुप गांव निवासी रंजीत ठाकुर का पुत्र एतवा ठाकुर उर्फ चरकू है। आरोपी के पास से बरामद एक मोबाइल फोन और पल्सर बाइक को पुलिस ने जब कर लिया है। यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने शनिवार की शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
एसपी ने बताया कि शनिवार की सुबह उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अवैध अफीम के कारोबार में शामिल लांदुप गांव का युवक अपनी नीले रंग की पल्सर बाइक से अफीम लेकर मारंगहादा के रास्ते खूंटी जा रहा है। इस सूचना पर एसडीपीओ आशीष कुमार महली के नेतृत्व में एक छापामार टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारंगहादा बाजार के पास से उक्त युवक को अवैध अफीम के साथ धर दबोचा। छापामार टीम में मारंगहादा अंचल के पुलिस निरीक्षक राजेश प्रसाद रजकए मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक भजन लाल महतो, सहायक अवर निरीक्षक जुमराती अंसारी, अरुण कुमार सिंह, मिथलेश जमादार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।
Show
comments