गुमला। नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान के दौरान जिला पुलिस की पकड़ में एक लाख का इनामी नक्सली माधव भगत (45) फंस गया। एसपी हरदीप पी जनार्दनन ने अपने कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पुलिस की इस उपलब्धी की जानकारी मीडिया को दी।
एसपी ने बताया कि गुरूवार की रात करीब एक बजे उन्हें कटकाही घोरहटी गांव के पास एक इनामी नक्सली के होने की एक गुप्त सूचना मिली । उनके निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन किया गया। इस दल में जिला बल के सैट व सीआरपीएफ-218 बटालियन के जवान शामिल थे। इस दल ने कटकाही घोरहटी क्षेत्र की घेराबंदी की गई।
इधर, पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम माधव भगत बताया। चैनपुर थाना के अभिलेख से पता चला कि चैनपुर थाना में उसके खिलाफ दो मामले ,पहला चैनपुर थाना में कई मामले दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि वर्ष 2013 में माधव भगत ने गुमला जिला पुलिस के गस्ती दल पर चैनपुर बाजार में हमला किया था। इस हमले में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। माधव भगत 2013 से ही फरार चल रहा है और झारखंड सरकार ने माधव भगत की गिरफ्तारी पर एक लाख का ईनाम घोषित कर रखा था।