हजारीबाग। झारखंड राज्य एवं नेशनल प्रॉडिजी मे विजयी छात्रों एवं छात्राओं के लिए ऑनलाइन फेलिसिटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड राज्य के 25 विजेताओं और राष्ट्रीय स्तर के 7 विजेताओं को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों की विख्यात 4 सेलिब्रिटीज को आमंत्रित किया गया आदिती सैनवाल एक डॉक्टर तथा कुशल अभिनेत्री हैं सीमा गोलचा ventriloquist अर्थात बिना होंठ हिलाए पपेट के साथ बात करने वाली आर्टिस्ट, हास्य कलाकार एवं tedx स्पीकर भी है सोनल कौशल वॉइस आर्टिस्ट- जिन्होंने डोरेमोन , छोटा भीम इत्यादि कार्टून करैक्टरस को आवाज दी है, तथा संगीतकार एवं कुशल अभिनेत्री हैं सोनिया संघवी (आध्यात्मिक गुरु जो ब्रह्मकुमारी से जुड़ी हैं)इन सब ने सभी विजई बच्चों को सम्मानित किया तथा सभी बच्चों को उनके आने वाले भविष्य के लिए उन्हें मार्गदर्शन भी दिया।

उन्होंने एसआईपी अबेकस के द्वारा बच्चों को दी गई शिक्षा से उन्हें अपनी योग्यता सिद्ध करने के लिए प्रोत्साहित भी किया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी सेलिब्रिटीज ने अपनी कला के द्वारा सभी का मनोरंजन भी किया गया । इस कार्यक्रम में एसआईपी अबेकस के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर दिनेश विक्टर , रीजनल हेड मिस्टर शुभोजीत मलिक , एरिया हेड इकबाल सिंह होरा एवं अन्य द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों को फेलिसिटेट किया गया एवं कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।

कार्यक्रम के दौरान कई बच्चों के द्वारा नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया।एसआईपी अबेकस हुर्रुरू झंडा चौक हजारीबाग के शिक्षकगण कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों सभी अभिभावकों एवं बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम का आनंद उठाया गया।

इस कार्यक्रम के अंत में एसआईपी अबेकस हुर्रुरू झंडा चौक हजारीबाग की हैड मनप्रीत बावा द्वारा अतिथि गण, अपने एसआईपी अबेकस के वरिष्ठ सदस्यों , अभिभावकों , शिक्षकों ,बच्चों का धन्यवाद किया गया। मुख्य रूप से कार्यक्रम को आयोजित एवं सफल बनाने के लिए मुस्कान बाबा, समरथ सिंह कालरा और उत्कर्ष दीवैदी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया ।इस कार्यक्रम में 250 से अधिक लोग ऑनलाइन में सम्मिलित हुए ।जिनका आभार भी व्यक्त किया गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version