बरकट्ठा।  प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बरकट्ठा में गुरुवार को कोरोना गाइड लाइन के तहत संकुल स्तरीय शिक्षकों के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरकट्ठा के कार्यालय पत्रांक 326 के आदेशानुसार आयोजित की गई। बैठक में संकुलाधीन विद्यालय के सचिव तथा शिक्षकों ने भाग लिया। निर्गत पत्र के अनुसार प्रत्येक सप्ताह बैठक का आयोजन संकुल स्तर पर किया जाना है जिसमें विद्यालय के आधे शिक्षकों को प्रत्येक मीटिंग में बारी-बारी से बैठक में शामिल होना है। बैठक में विभागीय कार्यों को गति देने तथा शुक्रवार से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षा खोलने की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई ।विदित हो कि विद्यालयों में शुक्रवार से कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई ऑफलाइन की जानी है। कक्षा प्रारंभ करने के पूर्व की तैयारी को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेचकपी के सचिव बाबूलाल यादव ने बताया कि विद्यालय परिसर तथा कक्षा की पूरी सफाई करा दी गई है। कक्षा को सैनिटाइज किया गया है। बच्चों के अभिभावकों से बच्चों के विद्यालय आने हेतु सहमति पत्र प्राप्त कर ली गई है। बैठक में सीआरपी रामकृष्ण पांडेय के द्वारा विभागीय आदेशों को गति देने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सीआरसी विद्यालय के प्रभारी सचिव कलावती देवी ,केजीबीवी बरकट्ठा की वार्डन मनीषा देवी, यूएचएस खैरियो के सचिव राजेश शर्मा, यूएमएस चेचकपी के सचिव बाबूलाल यादव समेत अन्य विद्यालयों के सचिव,शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version