पदमा। कोविड-19 के कारण विद्यालय बंद अवधि में बच्चों को गुणवत्त शिक्षा बेहतर तरीके से कैसे दिया जाए? इस संदर्भ में प्रखंड के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,श्रीमती नीलम मरांडी के द्वारा किया गया।
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महोदय अपने संबोधन में प्रखंड के प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं को कोविड-19 के कारण विद्यालय बंद अवधि में बेहतर शिक्षा प्रदान करने एवं विभागीय कार्य स-समय संपादन करने हेतु विस्तार से चर्चा करते हुए निम्नलिखित निर्देश दिए की आगामी शनिवार को आयोजित होने वाली क्यूज में शत प्रतिशत बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित हो। U-DISE प्लस 2020 -2021में डाटा एंट्री का कार्य 10 जून 2021 तक पूर्ण कर लिया जाए।SDMIS डाटा इंट्री कार्य 2021-22 को स- समय पूर्ण कर
लिया जाए।CRC स्तरीय मीटिंग में शत-प्रतिशत शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।
ऑनलाइन क्लास में अधिक से अधिक बच्चे भाग लें इस निमित शिक्षक अपने स्तर से धरातल पर कार्य करेंगे सभी बच्चों को डीजी स्कूल एप डाउनलोड करवा कर डिजिटल माध्यम से पढ़ने हेतु सभी शिक्षक प्रेरित करें।सभी शिक्षक-शिक्षिका प्रतिदिन पुष्टिकरण फॉर्म भरें जिस दिन पुष्टिकरण फॉर्म नहीं भरेंगे उस दिन अनुपस्थित समझे जाएंगे।
पुस्तक वितरण से संबंधित प्रतिवेदन e-vidyavahini पोर्टल पर अविलम्ब अपलोड करना सुनिश्चित किया जाय।इस बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, श्रीमती नीलम मरांडी द्वारा सभी विद्यालय के प्रभारियों से एक-एक करके विस्तार से जानकारी लेते हुए रिव्यू किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि उक्त सभी कार्यों को समय पर पूर्ण कर लें।इस ऑनलाइन बैठक में पीरामल फाउंडेशन के ज़िला प्रभारी श्री रवि प्रकाश गुप्ता भी उपस्थित रहकर पदमा प्रखंड में ऑनलाइन कक्षा संचालन एवं Digi-SATH कार्यक्रम का रिव्यु किए।
कुछ विद्यालय जैसे उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह में बच्चों को डीजी स्कूल एप्प से संबंधित डाटा को स्क्रीन पर दिखाते उनके द्वारा सराहना किया गया। वैसे विद्यालय जो 0 से 10 बच्चों तक डीजी स्कूल एप्प बच्चों को डाउनलोड करवाएं हैं उन्हें अधिक से अधिक बच्चों को डाउनलोड करवाने से संबंधित बातें रखें तथा उनके द्वारा यह भी बताया गया कि पिछले वर्ष पदमा प्रखंड के कुछ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन जिला से राज्य स्तर तक किए थे। इस बार भी आशा है कि पदमा प्रखंड के शिक्षक अवल रहेंगे।
इस वर्चुअल मीटिंग में सी आर पी श्री प्रवीण कुमार सिंह,भीम गोस्वामी, जयशंकर सिंह, प्रभु कुमार साव,शिक्षक-शिक्षिका:-मुंशी प्रसाद साव,हरेन्द्र कुमार,मरियम प्रिस्का टोप्पो,चंचला कुमारी,सुमन लाल,मोती यादव ,विमल प्रभाकर,सुरेश प्रसाद,चन्द्रदीप सिंह,मेनका मेहता,अनिरुद्ध राणा,चेतलाल राणा,अजय किशोर अम्बष्ठ, मधुसुदान कुमार सिंह,प्रवीण कुमार पाण्डेय, दीपक कुमार मेहता,संदीप वर्मा,किशोर कुमार,बब्लू मेहता सुभाष मेहता,विकाश कुमार,मोहिनी कुमारी,सनातन कुमार यादव,मोनिका सिंह,नारायण प्रसाद मेहता,अजय प्रसाद,महेंद्र राम,राजू रविदास,सचिदानंद सिन्हा, उषा कुमारी,उमेश प्रसाद,उमा शंकर सिंह,नागेश्वर कुमार दास, रूपम कुमारी,सुनील रजक,कालरा कांति बा, रेखा कुमारी,रीना लकड़ा, यमुना राम,प्रमोद कुमार गुप्ता,शालिनी शर्मा,इम्तेयाज अंसारी,सुरक्षणा कुमारी,नन्दनी कुमारी, सुनीता कुमारी एवं पदमा प्रखंड के लगभग 100 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग लिए।