कटकमसांडी (हजारीबाग)। प्रखंड के कंचनपुर पंचायत भवन में गुरुवार को साइटसेवर्स एवं जेएसएलपीएस के सहयोग से सामाजिक सुरक्षा सुविधा शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों के लाभ हेतु सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना था। शिविर में कंचनपुर पंचायत के विभिन्न गांवों के कुल 53 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया।
मौके पर जेएसएलपीएस से बीपीएम सचिन कुमार, सुधीर गुप्ता और सुदेश कुमार सहित जेएसएलपीएस के दो अन्य मौजूद थे। शिविर में मौजूद बीएओ अनिराम महतो, मुखिया पन्नु महतो व सामाजिक कार्यकर्ता ललन साव द्वारा दिव्यांगो के हितार्थ इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर साइटसेवर्स के जिला परियोजना समन्वयक सुदीप्तो भट्टाचार्य, सामाजिक सुरक्षा सुविधाकर्ता दीपक कुमार शर्मा, प्रवीण भास्कर तिर्की की मौजूदगी में कुल 13 दिव्यांगजनों ने दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। 39 पीडब्ल्यूडी ने यूडीआईडी के लिए आवेदन किया। जबकि 33 पीडब्ल्यूडी ने प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति योजना के लिए आवेदन किया है।
सात पीडब्ल्यूडी ने बैंक खाते के लिए फॉर्म भरा। 13 दिव्यांगजनों ने केसीसी के लिए आवेदन किया वहीं नौ पीडब्ल्यूडी ने आयुष्मान कार्ड के लिए पहचान कर आगे की कार्रवाई के लिए विस्तृत जानकारी एकत्र की। 17 पीडब्ल्यूडी ने रेल पास के लिए आवेदन किया है।