कटकमसांडी (हजारीबाग)। अंतर्जातीय विवाहोपरांत जातीय शुद्धिकरण व सामाजिक मिलन को लेकर प्रखंड के सुलमी निवासी मासूम कुमार द्वारा पूर्णिमा के दिन धार्मिक अनुष्ठान व भंडारे का आयोजन किया गया। गत दिनों मासूम कुमार ने एक विजातीय युवती से विवाह किया था। समाज के लोगों ने शुद्धिकरण व सामाजिक मिलन को लेकर युवक को घर में एक धार्मिक अनुष्ठान का सुझाव दिया। युवक ने समाज के सुझाव का अनुपालन कर पूजा पाठ के साथ साथ भंडारे का आयोजन किया।
इस धार्मिक कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख श्रीति पांडेय, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडेय, भारतीय युवक संघ के कार्यकर्ता दीपक मेहता, रामनरेश भारती, सुलमी ब्राह्मण समाज के संजय पांडेय, रंजीत शर्मा, संतोष पांडेय, पप्पू पांडेय, आनंद पांडेय, मिथिलेश पांडेय, मो. रूस्तम खान सहित गांव के ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें कि इस अंतर्जातीय विवाह से समाज में एक नया संदेश गया है। कहा गया कि जीवन रूपी खेल की लंबी सफल पारी खेलने के युवक युवतियों को अपने अपने जीवन संगिनी चुनने का पूर्ण अधिकार है वह सामाजिक विरोध का डटकर मुकाबला कर समाज को एक नया। संदेश देना है।