खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले में कोरोना काल से ही रोगियों और जरुरतमंदों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती रहे इस दृष्टिकोण से हमेशा की तरह इस बार भी कल्याण अस्पताल को मंत्रालय द्वारा कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया। और आज केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी जिले के लिए स्वास्थ्य विभाग को 300 कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया।

जिले के सुदूरवर्ती देहात क्षेत्रों में उपलब्ध कराए गए इन कंसंट्रेटर का उपयोग स्वास्थ्य विभाग को जनसामान्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। जहां स्वास्थ्य सुविधा की कमी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करता है वही या कंसंट्रेटर के द्वारा मरीजों और जरूरतमंदों के लिए उपयोगी होगा। कल्याण विभाग द्वारा संचालित अस्पतालों को देखने वाले मुत्पल ने कहा कि जहां एक और स्वास्थ्य सुविधा का अभाव है वही कम समय में कंसंट्रेटर के माध्यम से घर तक पहुंच कर उसका उपयोग हो सकेगा और अस्वस्थ व्यक्तियों को कंसंट्रेटेड की सहायता से उसे अस्पतालों तक लाया जा सकेगा। वही दीपक फाउंडेशन द्वारा संचालित अड़की के कल्याण अस्पताल के इंचार्ज सुदीप अवस्थी ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अस्पतालों की और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी रही है वही कंसंट्रेटर का उपयोग उनके घरों तक ले जाकर ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकती है। लोगों की जान बचाई जा सकता है।

इस दौरान कल्याण विभाग राँची और दुमका विभाग अस्पताल के कल्याण विभाग अस्पताल इंचार्ज मुत्पल कुमार, दीपक फाउंडेशन अड़की के इंचार्ज सुदीप अवस्थी, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, प्रखण्ड उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप, आनन्द कश्यप, विष्णु सोनी, दिलीप कुमार, जगन्नाथ मुण्डा, परमेश्वर प्रसाद, प्रदीप साहू आदि ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version