Palamu : वेबसाइट के सहारे IPL में सट्टा लगाने का काम करने के इल्जाम में पुलिस ने 13 लोगों को अरेस्ट किया है। इनके पास से 5 लैपटॉप, 30 मोबाइल, 9 मॉनिटर एवं 9 CPU सहित कई तरह के इल्क्ट्रानिक गैजेट मिले हैं। ट्रांजेक्शन से जुड़े रजिस्टर भी बरामद किए गये। कॉल सेंटर के माध्यम से हर रोज करीब ढाई करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन होता था। पुलिस को लेनदेन से जुड़े रजिस्टर मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। रजिस्टर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से जुड़े पूरा ब्योरा मिला है। सट्टेबाजी का पूरा धंधा ऑनलाइन चलता था। पुलिस सट्टेबाजी से जुड़े लोगों के बैंक खातों के बारे में डिटेल जानकारी ले रही है। वहीं, जब्त मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को फोरेंसिक जांच के लिये भेजा गया है। पकड़े गये लोगों के नाम नीरज कुमार, मनीष कुमार, विकास कुमार महतो, सुनील कुमार, विकास कुमार प्रजापति, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार, आनंद कुमार, राजेश कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार एवं ऋषि राज सिंह बताये गये। ये सभी रांची, रामगढ़, हजारीबाग एवं पलामू के रहनेवाले हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पलामू के चियांकी में कॉल सेंटर की तरह सट्टा का केंद्र चलाया जाता था, वेबसाइट के सहारे लोग कॉल सेंटर में संपर्क करते थे और IPL के मैच में सट्टा लगाते थे। सट्टा लगाने वाले लोगों को वेबसाइट के माध्यम से लिंक उपलब्ध करवाया जाता था। लिंक के सहारे ही लोग व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ते थे। इसके बाद वे ऑनलाइन सट्टेबाजी में भाग लेते थे। वेबसाइट के माध्यम से लोगों को IPL टीम बनाने की भी सलाह दी जाती थी, वहीं उसके एवज में पैसे लिये जाते थे। क्रिकेट के अलावा कई अन्य गेम में भी सट्टा लगाया जाता था। इस बात का खुलासा आज पलामू की SP रीष्मा रमेशन ने मीडिया के सामने किया। जांच और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि वेबसाइट का संचालन करने वाला किंगपिन रांची का है, उसे खोज निकालने के लिये पुलिस ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। गिरफ्तार लोग वेबसाइट में नौकरी करते थे, इन्हें प्रतिमाह 15 हजार रुपये दिये जाते थे।

इसे भी पढ़ें : दफन हो गया माफिया डॉन मुख्तार, बेटे ने आखिरी बार दी मूंछों पर ताव

इसे भी पढ़ें : माफिया मुख्तार की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : पत्नी और तीन बेटियों को का*ट डाला, फिर…

Show comments
Share.
Exit mobile version